एमएमएमयूटी की प्रवेश परीक्षा 9 मई को, 31 मार्च तक आवेदन
एमएमएमयूटी की प्रवेश परीक्षाएं इस साल 9 मई को होंगी। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा एक जुलाई को एमएमएमयूटी में होगी। 2 जुलाई को साक्षात्कार के बाद अंतिम प्रवेश सूची जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वेबसाइट 31 मार्च को शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।
एमएमएमयूटी प्रवेश परीक्षा आयोजन समिति ने 16 जनवरी को सुबह दस बजे से ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट mmmut.ac.in खोल दी है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरने के बारे में इसमें विस्तार से जानकारी दी गई है। एक ही दिन 9 मई को बीटेक, बीटेक लेटेरल इंट्री, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए व एमएससी गणित, भौतिकी व रसायन की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। समय अलग-अलग होगा। 30 अप्रैल से पहले अर्ह अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 30 अप्रैल से अभ्यर्थी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश प्रारंभ होंगे।
बीटेक में केमिस्ट्री के सबसे कम सवाल
स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षा गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के अलावा अन्य शहरों में भी आयोजित कराने की योजना है। इस बार बीटेक की प्रवेश परीक्षा में गणित से 60, भौतिकी से 50 व रसायन विज्ञान से 40 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे, सभी पर बराबर अंक होंगे।
पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई को होगी
बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश की परीक्षा तीन घंटे की होगी। बीटेक लेटेरल इंट्री, बीबीए व एमबीए की प्रवेश परीक्षा डेढ़ घंटे और एमटेक, एमसीए व एमएससी की प्रवेश परीक्षाएं दो-दो घंटे की होंगी। पीएचडी की लिखित प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई को सुबह 9 से 11 बजे तक होगी। इसका परीक्षा केन्द्र एमएमएमयूटी परिसर ही होगा। उसी दिन रात 8 बजे तक इसका परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को 2 जुलाई को साक्षात्कार देना होगा। अंतिम परिणाम भी इसी दिन जारी कर दिया जाएगा।