लाखों खर्च के बावजूद गांव में छाया है अंधेरा
शहर के तर्ज पर गांवों की गलियों को रोशन करने की मंशा लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। पथ प्रकाश के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद गलियों में अंधेरा छाया हुआ है। स्ट्रीट लाइट खराब हैं लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सठियांव ब्लॉक के शाहगढ़ ग्रामसभा की आबादी लगभग सात हजार से अधिक है। गांव के मंदिर, मस्जिद, सार्वजनिक स्थानों व चट्टी चौराहों के पास स्ट्रीट लाइट लगाई गयी। जिससे चौराहे व मुहल्लों में रात भर रौनक बनी रहे और आवागमन आसानी हो सके। जबकि कई महीनों से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी है। गांव के कन्हैया लाल सेठ, छांगुर मौर्य, गुड्डू शर्मा, पंकज कुमार ने कहा कि पांच माह पूर्व जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाई गई। आधा दर्जन से अधिक जगहों की लाइट खराब हो गयी हैं। ब्लॉक पर शिकायत किया गया लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं कराया गया। क्षेत्रीय लोगों ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी बीडीओ राजेश कुमार यादव ने कहा कि स्ट्रीट लाइट के बंद होने का मामला संज्ञान में नहीं था। अब संज्ञान में आया हैं। उक्त लाइटों की जांच कराकर जल्द ही गांव में प्रकाश किया जायेगा।