शारदा के तहत स्कूल न जाने वाले बच्चों का होगा सर्वे

शारदा के तहत स्कूल न जाने वाले बच्चों का होगा सर्वे











नेहरू हाल सभागार में मंगलवार को शारदा (स्कूल हर दिन आएं) कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन के लिये जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक आरसी चौहान ने कहा कि शारदा कार्यक्रम के तहत पांच से 14 वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को चिन्हित करके नजदीकी सरकारी स्कूलों में नामांकन कराना है। अभियान का प्रथम चरण पहली फरवरी से शुरू हो चुका है, जो 15 अप्रैल तक चलेगा। द्वितीय चरण में 15 मई से 15 जुलाई तक हाउस होल्ड सर्वे कराया जाएगा। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से ईएमआइएस इंचार्ज संजय कुमार एवं कम्प्यूटर सहायक सोनू कुमार ने तकनीकी बारीकियों को बताया।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ राय ने बताया कि इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों की ड्यूटी लगायी जानी है । साथ ही डायट एवं निजी बीटीसी/डीएलएड विद्यालयों के प्रशिक्षुओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा। साकेत संस्थान के प्रबन्धक अमरनाथ शर्मा ने आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन के लिये सहयोग देने की बात कही। नोडल शिक्षक दिनेश कुमार कन्नौजिया ने गीत के माध्यम से कार्यशाला को गति प्रदान की। नगर शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रथम चरण में आउट आफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर पंजीकृत किया जायेगा। दूसरे चरण में आउट आफ बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने व उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी। कार्यशाला में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला समन्वयक नील नयन गुप्ता, अनिल सिंह, संतोष कुमार एवं अंजनी सिन्हा के अलावा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।














  •  

  •  

  •